Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks
Young India Movement....Love Nation Unite With the World....

Young India Movement

Tuesday, October 2, 2012

गांधी जी के बंदर तीन


गांधी जी के बंदर तीन : Shashikant Singh

गांधी जी के बन्दर तीन
मन में इनकी बातें हीन
तीनों ढोंगी थे ये साले
खद्दर चेलों के रखवाले

अंधा तो जी भर के उछला
चिल्ला-चिल्ला कर वह बोला
रोटी-कपड़ा मांग-मांग कर
क्यों लेते हो इनसे पंगा ?
देखो हो जाएगा दंगा


पीछे से बहरा भी बोला
अच्छी बाते क्यों सुनते हो ?
उंचे सपने क्यों बुनते हो ?
पहने हैं, गांधी को चोला
भरने दो तुम इनका झोला

बोल न पाया गूंगा लेकिन
देख रहा था सबकुछ लेकिन
सुन रहा था सबकुछ लेकिन
भीतरघात की बातें मन में
खादी का कुर्ता था तन में
घूम-घूम कर भेले जन में
सोच रहा था मन ही मन में
कैसे तोड़ूं इनको मैं ?
कैसे फोड़ूं इनको मैं ?




No comments:

Post a Comment