1. सेलिब्रेटियों, बड़े लोगों, नेताओं को भ्रष्टाचार, हत्या-गैर इरादतन हत्या
जैसे कई आपराधिक मामलों में 50 प्रतिशत की छूट दे ही देनी चाहिए ताकि इनके
शिकार लोग 12-15 वर्षों तक न्याय की आस में भटकने के बजाय यह तसल्ली कर लें
कि सेलिब्रेटियों, बड़े लोगों, नेताओं को तो कई आपराधिक मामलों में कानूनन
50 प्रतिशत की छूट है. इससे न्यायालय का समय बचेगा और कुछ किमती आंसू जिन
पर करोड़ों के दांव लगे रहते हैं वे भी बच जायेंगे. हां यहां उन सट्टेबाजों
को जरूर नुकसान होगा जो सुनवाई के दिन रिहाई और सजा पर करोड़ों का सट्टा
लगाते हैं. वैसे वेे इस पर सट्टा लगा सकते हैं कि कौन कितना बड़ा अपराध कर
सकता है !................
2. फुटपाथ पर सोने को गंभीर अपराध घोषित कर कठोर सजा का प्रावधान कर देना
चाहिए.......................फिर आप आराम से पी कर फुटपाथ पर भी गाड़ी चला
सकते हैं. इसके साथ ही फुटपाथ पर सोने वाले बेघरों को यह कानून हक हो कि वे
आस-पास के किसी बड़े बंगले के बेडरूम में जाकर सो सकते
हैं...............................
3. कानून की देवी की आंख पर पट्टी लगाकर उसे अंधा बना दिया गया है ? वह सिर्फ
सुन सकती हैं, दलीलें ! .....................................जिसके लिए
गरीबों के पास पैसा नहीं होता. कानून के तराजू में भी कुछ गड़बडी लग रही
है...........गरीबों के लिए न्याय हल्का और छोटा-मोटा अपराध भी भारी हो गया
है.
No comments:
Post a Comment