''पांच पूत भारत माता के, दुश्मन था खूंख्वार,
गोली खाकर एक मर गया, बाकी रह गये चार।
चार पूत भारतमाता के, चारो कुशल प्रवीन,
देश-निकाला मिला एक को, बाकी रह गये तीन ।
तीन पूत भारत माता के, लड़ने लग गये वो,
अलग हो गया उधर एक, अब बाकी बच गये दो ।
दो पूत भारत माता के, छोड़ पुरानी टेक,
चिपक गया है एक गद्दी से, बाकी रह गया एक ।
एक पूत भारत माता का, कंधे पर है झंडा,
पुलिस पकड़ कर जेल ले गयी, बाकी बच गया अंडा ।"
-- बाबा नागार्जुन
गोली खाकर एक मर गया, बाकी रह गये चार।
चार पूत भारतमाता के, चारो कुशल प्रवीन,
देश-निकाला मिला एक को, बाकी रह गये तीन ।
तीन पूत भारत माता के, लड़ने लग गये वो,
अलग हो गया उधर एक, अब बाकी बच गये दो ।
दो पूत भारत माता के, छोड़ पुरानी टेक,
चिपक गया है एक गद्दी से, बाकी रह गया एक ।
एक पूत भारत माता का, कंधे पर है झंडा,
पुलिस पकड़ कर जेल ले गयी, बाकी बच गया अंडा ।"
-- बाबा नागार्जुन
No comments:
Post a Comment