गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक संक्षिप्त संदेश:
हमारे देश में दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी बसती है. इनके पास अपार प्रतिभा और क्षमता है. आप हर क्षेत्र में सही और गलत के फर्क को तर्कों और तथ्यों के आईने से समझंे. अपनी प्रतिभा और क्षमता का अपने आस-पास के लोगों, अपने समाज के विकास और देशहित में लगायें. आप इतिहास को पढ़ें, अपने देश के और अन्य देशों के भी. अपनी रीति रिवाजों, परंपराओं, विभिन्न संस्कृतियों और कलाओं को जाने, इन्हें वैज्ञानिक तरीके से समझंे, इनमें हुए परिवर्तनो के इतिहास को जाने, समझे. अपने देश और अन्य देशों की आजादी की लड़ाईयां, क्रान्तिकारी परिर्वतनों, वैज्ञानिक खोजों, विभिन्न विचारों और इसमें योगदान देने वाले नायकों को पढ़ें
आप राजनीति का न सिर्फ एक हिस्सा या मतदाता बने बल्कि इसे व्यापक दृष्टिकोण से समझें. विभिन्न राजनीतिक विचारधाराओं को पढ़ें, उनका तुलनात्मक और तार्किक विश्लेषण करें. आप जहां भी हों जिस भी क्षेत्र में भी हो खुद को राजनीति में सक्रिय या नेत्त्वकारी भूमिका में खड़ा किजीए क्योंकि यह हमारे रोज-बरोज के जीवन से जुड़ा हुआ है. राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाये रखने में आपनी धर्मिक, जातिगत मान्यताओं और क्षेत्रियता को कभी बाधा न बनने दें. आप इस देश के भविष्य हैं और देश की मिट्टी को आपके जैसे नायकों की जरूरत है.
(ये मेरे व्यक्तिगत विचार हैं.) शशिकान्त.
2017, रांची.
आप राजनीति का न सिर्फ एक हिस्सा या मतदाता बने बल्कि इसे व्यापक दृष्टिकोण से समझें. विभिन्न राजनीतिक विचारधाराओं को पढ़ें, उनका तुलनात्मक और तार्किक विश्लेषण करें. आप जहां भी हों जिस भी क्षेत्र में भी हो खुद को राजनीति में सक्रिय या नेत्त्वकारी भूमिका में खड़ा किजीए क्योंकि यह हमारे रोज-बरोज के जीवन से जुड़ा हुआ है. राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाये रखने में आपनी धर्मिक, जातिगत मान्यताओं और क्षेत्रियता को कभी बाधा न बनने दें. आप इस देश के भविष्य हैं और देश की मिट्टी को आपके जैसे नायकों की जरूरत है.
(ये मेरे व्यक्तिगत विचार हैं.) शशिकान्त.
2017, रांची.
No comments:
Post a Comment