मेरा देश महान : Shashikant Singh
1. करोड़पति बनने के फायदे - मिडीया में सुखिर्यां..............पैसे तो मिले ही........... मनरेगा का ब्रांड एमबेसडर......... सोनिया गांधी से मिलने का मौका...........जहां जाओ वहां जोरदार स्वागत........और ऐश करो.........
2. गरीब होने का नुकसान - राशन कार्ड और अनाज के लिए तरसना...........यहां तक कि वृद्धा पेंशन के लिए भी 80 वर्ष की उम्र में कई दिनों तक कई किलोमीटर का फासला तय करना और फिर निराश होकर जिंदा लाश बना जाना........ पीने का साफ पानी, शौचालय, बच्चों की पढ़ाई चिकित्सा से वंचित..........किस्मत को कोसते रहना.............और तामझाम वाले नेताओं, आश्वासनों और पैसे की चकाचैंध को देखकर रोज मरते हुए भी जीते जाना....................
3. सबको करोड़पति बना दो - देश में जिनकी व्यक्तिगत सम्पति 10 करोड़ (यह कम और ज्यादा हो सकता है) से ज्यादा है उनकी सम्पति को जब्त कर देश के तमाम गरीबों में बांट दो................................स्वीस बैंक अपने देश का जमा काले धन पर सिर्फ टैक्स लेकर छोड़ने के बजाय उसे गरीबों में बांट दो....................जितनी भी मंदिरों और विभिन्न ट्रस्टों व संस्थाओं में जरूरत से ज्यादा धन हो उसे गरीबों में बांट दो..........सरकारी और निजी क्षेत्र में वेतन का सिलिंग कर दो और सरप्लस धन को गरीबों में बांट दो...........................................फिर कहो ........................मेरा देश महान
No comments:
Post a Comment